Tuesday, November 5
Home>>खबरनामा>>विरासत संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वॉक
खबरनामाघटनाएं

विरासत संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वॉक

इंटरग्लोब फाउंडेशन ने स्कॉल इंटरनेशनल दिल्ली के लिए किया आयोजन

इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस के जनसेवी अंग, इंटरग्लोब फाउंडेशन ने ट्रैवल, एविएशन, और हॉस्पिटैलिटी उद्योग के सदस्यों के साथ स्कॉल इंटरनेशनल दिल्ली-125 के लिए एक हैरिटेज वॉक का आयोजन किया। यह वॉक 16वीं सदी में बने अब्दुर रहीम ख़ान-ए-खाना के मक़बरे से शुरू होकर हुमायूँ के मकबरे तक गई, और इसका समापन दिल्ली की सुन्दर नर्सरी पर हुआ।

इस तीन घंटे की वॉक का मार्गदर्शन आग़ा खान ट्रस्ट फॉर कल्चर (एकेटीसी) के विशेषज्ञों ने किया, जो रहीम के मकबरे के संरक्षण के लिए इंटरग्लोब फाउंडेशन के साझेदार है। इस वॉक में इन विरासत स्थलों की वास्तुकला का प्रदर्शन करते हुए विरासत की रक्षा, संरक्षण और प्रोत्साहन की जिम्मेदारी का भाव विकसित किया गया। यहाँ मौजूद लोगों को इस मकबरे के पुनरोद्धार के लिए किए गए प्रयासों के बारे में भी बताया गया। इसके अलावा, इस वॉक में इन बहुमूल्य स्थलों का संरक्षण करने और भारत की विरासत की रक्षा करने के लिए जरूरी माहौल विकसित करने में ट्रैवल उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका का स्मरण भी कराया गया।

इंटरग्लोब फाउंडेशन ने साल 2014 में अब्दुर रहीम खान-ए-खाना मकबरे के संरक्षण व पुनरोद्वार के लिए आग़ा खान ट्रस्ट के साथ गठबंधन किया था। यह स्मारक आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधीन और सुरक्षा में है। यह भारत में राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों के संरक्षण के लिए कॉरपोरेट क्षेत्र की अगुआई में चल रहे अभियानों में से एक है। संरक्षण के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा सांस्कृतिक पुनरोत्थान भी था, और इसके साथ दो मुख्य प्रकाशनों ‘सेलेब्रेटिंग रहीम’ और “अब्दुर रहीम खान-ए-खानाः काव्य, सौंदर्य, सार्थकता” का भी विमोचन किया गया। पुनरोद्धार के बाद इस मकबरे साल 2020 में फिर से खोल दिया गया था।

इंटरग्लोब फाउंडेशन की चेयरपर्सन रोहिणी भाटिया ने इस मौके पर कहा, “इंटरग्लोब फाउंडेशन में हमारा मानना है कि हमारी विरासत का संरक्षण करना केवल हमारी जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक परंपरा में एक निवेश भी है। हमें अपने साझेदार आग़ा खान ट्रस्ट के साथ स्कॉल इंटरनेशनल दिल्ली के लिए हैरिटेज वॉक का आयोजन करने पर खुशी है। यह भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत का संरक्षण करने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप भी है। ऐसे अभियानों द्वारा हम ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी उद्योग के प्रोफेशनल्स को विरासत को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करते हैं, ताकि एक ऐसे वातावरण का विकास हो सके, जिसमें विरासत के संरक्षण के साथ पर्यटन भी फलता-फूलता रहे।

रंजीत विग, प्रेसिडेंट, स्कॉल इंटरनेशनल, दिल्ली-125 ने कहा, “हम इस हैरिटेज वॉक के आयोजन के लिए इंटरग्लोब फाउंडेशन के बहुत आभारी हैं। यह अनूठा अनुभव था और इससे हमारी समृद्ध विरासत के प्रति सराहना और गर्व की भावना का विकास हुआ। इससे ट्रैवल और टूरिज़्म सेक्टर में विरासत के महत्व को बल मिला। इससे नए पर्यटकों और आगंतुकों को इन स्थलों का प्रदर्शन करने की हमारी क्षमताएं बढ़ाने में मदद मिलेगी।

रतिश नंदा, सीईओ, आग़ा खान ट्रस्ट ने कहा, ‘‘पिछले पंद्रह वर्षों में, हुमायूँ के मकबरे, सुंदर नर्सरी और निज़ामुद्दीन बस्ती क्षेत्र के आसपास साठ से अधिक स्मारकों को संरक्षित किया गया है। इस विस्तृत संरक्षण अभियान के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर और भूदृश्यों का भी विकास हुआ है। हम रहीम के मकबरे के संरक्षण व हिफ़ाजत में सहयोग देने के लिए इंटरग्लोब फाउंडेशन के आभारी हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में पर्यटन की क्षमता के प्रति जागरुकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इंटरग्लोब फाउंडेशन भारत में विरासत के हिफ़ाजत व संरक्षण को बढ़ावा देने के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में संलग्न है। दिल्ली में अब्दुर रहीम खान-ए-खाना के मकबरे के अलावा इसके मुख्य प्रोजेक्ट्स में दस शहरों में सांस्कृतिक मैपिंग व दस्तावेज़ीकरण और देलवाड़ा, राजस्थान में बावड़ी ‘इंद्र कुंड’ का पुनरोद्धार शामिल है। फाउंडेशन ने भारत की जनता को सांस्कृतिक विरासत की शोध में संलग्न करने और इसके बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए इंटरग्लोब हैरिटेज़ फैलोशिप प्रोग्राम भी चलाया है।

Discover more from आवारा मुसाफिर

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading