Wednesday, December 25
Home>>सैर-सपाटा>>भारत>>राजस्थान>>आमेर का किला | जहां गूंजती है इतिहास की गौरव गाथा | Amber Fort sound & light show
राजस्थानवीडियो

आमेर का किला | जहां गूंजती है इतिहास की गौरव गाथा | Amber Fort sound & light show

Amber (Amer) Fort on the outskirts of Jaipur in Rajasthan, is the living testimony of rich and turbulent history of Rajasthan, specially of Kachwaha Rajputs of Jaipur and Amber. Amber is one of the forts of Rajasthan which still stands in full glory. As inspiring is to visit the fort and see it in full details, equally thrilling is to listen to its history through a beautifully crafted sound and light show, that takes place daily in evening after the fort is closed for visitors. So, whenever you happen to visit the Amber Fort, don’t miss this sound and light show, which has the narration by none other than one of the biggest superstars of India’s film industry, one and only Amitabh Bachchan. Till then you can enjoy this video!

राजस्थान में जयपुर के बाहर स्थित आमेर का क़िला राजस्थान, ख़ास तौर पर इस इलाक़े के कछवाहा राजपूतों के उथल-पुथल भरे व गौरवशाली इतिहास का एक जीवित दस्तावेज़ है। आमेर का किला राजस्थान के उन किलों में से एक है जो आज भी अपनी उसी भव्यता और शानौ-शौकत के साथ खड़े हैं। जितना प्रेरणास्पद इस किले को भीतर से पूरा घूम-घूमकर देखना है, उतना ही रोमांचकारी उसके इतिहास को रोशनी से जगमगाते क़िले पर साउंड एंड लाइट शो के ज़रिये सुनना है। यह खूबसूरत साउंड व लाइट शो रोज़ाना देर शाम क़िले के बंद हो जाने के बाद हिंदी व अंग्रेज़ी दोनों में होता है। इसलिए अगली बार जब आप आमेर जाएं तो यह साउंड एंड लाइट शो ज़रूर देखें, जिसमें सू्त्रधार के रूप में आवाज़ बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने दी है। तब तक इस वीडियो के ज़रिये इस साउंड एंड लाइट शो का आनंद लें.

Discover more from आवारा मुसाफिर

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading