Mangalajodi Wetlands in Tangi block of Khurda district of Odisha are not just one of the most beautiful places for birdwatching but it is also one of the best conservation stories of our times. Part of the Chilika Lagoon in Odisha, Mangalajodi hosts lakhs of domestic and migratory birds every year. But it wasn’t so always! Just until few years back, this place was known as a ‘poachers’ village’. But the turnaround brought not just the birds back but also awards, accolades and tourists along! Enjoy the virtual trip to this amazing place!
ओड़िशा के खुर्दा ज़िले में तांगी ब्लॉक में है मंगलाजोड़ी गाँव व वेटलैंड्स। यह चिलिका लैगून का ही एक छोर है। यह न केवल बर्डवाचिंग की सबसे अनूठी जगहों में से एक है, बल्कि हमारे दौर में पक्षियों के संरक्षण की सबसे शानदार घटनाओं में से भी एक है। यहाँ हर साल लाखों की संख्या में निवासी-प्रवासी पक्षी आते हैं। लेकिन ऐसा हमेशा नहीं रहा। कुछ साल पहले तक ही मंगलाजोड़ी को शिकारियों के गाँव के रूप में कुख्याति हासिल थी। लेकिन तमाम कोशिशों से बदलाव आया। इस बदलाव से न केवल पक्षी लौटे बल्कि उनके साथ दुनिया भर में सराहना, अवार्ड व सैलानी भी साथ में चले आए। आइए इस शानदार जगह की सैर को चलें।
You must be logged in to post a comment.