हाउसबोट टूरिज्म के बाद केरल पर्यटन के लिए अगला महत्वपूर्ण कदम कोरोना महामारी के बाद क दौर में पर्यटकों की मांगों और प्राथमिकताओं को देखते हुए केरल ने बुधवार को एक व्यापक 'कारवां टूरिज्म पॉलिसी' की घोषणा की। तमाम हितधारकों के अनुकूल यह नीति पर्यटकों को सुरक्षित, उनकी जरूरत के अनुकूल और प्रकृति के बीच एक सुकून भरी यात्रा का बेहतरीन आनंद और अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई है। कारवां ऑपरेटरों को आकर्षक निवेश सब्सिडी प्रदान करने वाली इस नीति का शुभारंभ करते हुए केरल के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास ने कहा, “यह राज्य में लगभग तीन दशकों में हाउसबोट पर्यटन के बाद सबसे बड़ा और आदर्श बदलाव है। गौरतलब है कि हाउसबोट पर्यटन ने पर्यटकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान किया और राज्य को एक प्रमुख वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया।” रियास ने यहां इस सिलसिले में आयोजित संवाददाता...
Read More
You must be logged in to post a comment.