उत्तर भारत में जहां हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड और मध्य प्रदेश पर्यटन उद्योग को फिर खड़ा करने के लिए सैलानियों को बुला रहे और नियमों में ढील दे रहे हैं, वहीं कर्नाटक में कोविड-19 के संक्रमण में अचानक फिर से तेजी आ जाने से कई लोकप्रिय सैलानी स्थलों पर सभी होमस्टे, होटल व रिज़ॉर्ट बंद करने के लिए कहा जा रहा है कोडागु (कूर्ग), चिक्कमगलुरु व हसन में अगले आदेश तक किसी भी नए मेहमान को रुकने न देने और परिसर फिलहाल बंद करने के निर्देश तमाम होटलों को प्रशासन की तरफ से दिए गए हैं। बीते सोमवार को कर्नाटक के पर्यटन मंत्री सी.टी. रवि ने खास तौर पर बेंगालुरु से घूमने जाने वाले लोगों से अपील की थी कि वे इन हिन स्टेशनों की तरफ न उमड़ें। इसी के बाद एक आदेश जारी करते हुए कोडागु उपायुक्त एनीज कनमणि जॉय ने कहा कि सबी रिज़र्ट, होटलों, सर्विस अपार्टमेंटों, रेजीडेंशियल हॉस्टलों व होमस्टे को जिले के बाहर के...
Read More
You must be logged in to post a comment.