यूं तो देश की ज्यादातर पहाडिय़ों में कहीं न कहीं शिव का कोई स्थान मिल जाएगा, लेकिन शिव के निवास के रूप में सर्वमान्य कैलाश पर्वत के भी एक से ज्यादा प्रतिरूप पौराणिक काल से धार्मिक मान्यताओं में स्थान बनाए हुए हैं। तिब्बत में मौजूद कैलाश-मानसरोवर को सृष्टि का केंद्र कहा जाता है। वहां की यात्रा आर्थिक, शारीरिक व प्राकृतिक, हर लिहाज से दुर्गम है। उससे थोड़ा ही पहले भारतीय सीमा में पिथौरागढ़ जिले में आदि-कैलाश या छोटा कैलाश है। इसी तरह एक और कैलाश हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में है। ये दोनों कैलाश भी बड़े कैलाश की ही तरह शिव के निवास माने जाते हैं और इनका पौराणिक महात्म्य भी उतना ही बताया जाता है। धौलाधार, पांगी व जांस्कर पर्वत शृंखलाओं से घिरा यह कैलाश पर्वत मणिमहेश-कैलाश के नाम से प्रसिद्ध है और हजारों वर्षों से श्रद्धालु इस मनोरम शैव तीर्थ की यात्रा करते आ रहे हैं। यहां मणिमहेश नाम ...
Read MoreTag: तीर्थयात्रा
This year due to COVID-19, Amarnath Yatra is not just starting late but it is also curtailed in terms of number of days and number of pilgrims. So while Yatra is yet to start this year, we take you down the memory lane in this video to the day when Yatra started in 2017 The annual Amarnath Yatra began on Thursday, 29th June 2017 despite inclement weather as the then Jammu and Kashmir governor NN Vohra attended a prayer inside the Himalayan cave shrine marking the formal start of the pilgrimage. Over 6,000 pilgrims were allowed to move towards the shrine from north Kashmir's Baltal base camp while 5,000 pilgrims proceeded from the traditional south Kashmir Pahalgam route. Vohra, who was also exofficio Chairman of the Shri Amarnathji Shrine Board (SASB), performed prayers at the cave shr...
Read More
You must be logged in to post a comment.