मैं काठमांडू उस समय पहुंचा जब मैं एवरेस्ट बेस कैंप ट्रेक करने के लिए नेपाल गया था। यहां पहुंचने के बाद मैंने सोचा कि ट्रेक के लिए रवाना होने से पहले दो-एक दिन खुद को यहां के मौसम का अभ्यस्त कर लेना चाहिए। चूंकि मेरा स्वभाव शुरू से घुमक्कड़ों वाला रहा है, इसलिए मैं अब काठमांडू को अपने हिसाब से देखना चाहता था। मेरे पास पूरे दो दिन थे इसके लिए, इसलिए मैंने तय किया कि मैं जितना हो सकेगा घूमने के लिए सार्वजनिक परिवहन का ही इस्तेमाल करूंगा। इसलिए मैंने पहले यह पता कर लिया कि ट्रेक शुरू करने के लिए लुकला पहुंचाने वाली मेरी फ्लाइट कब है। और, उसके बाद में काठमांडू में तफरीह के लिए निकल पड़ा। मैंने सबसे उन जगहों की सूची बनाई जो मुझे देखनी थीं और इस सूची में पशुपतिनाथ मंदिर , थामेल, हनुमान धोका, दरबार स्क्वायर (या बसंतपुर दरबार), बौध स्तूप व शांति स्तूप शामिल थे। काठमांडू दरबार (हनुमान धोका) के स...
Read More
You must be logged in to post a comment.