तुर्की सरकार ने हागिया सोफ़िया को फिर से मसजिद में तब्दील कर देने के फैसले की दुनियाभर में हुई आलोचना के बाद यह सफाई देने की कोशिश की है कि इससे सैलानियों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। तुर्की के संस्कृति मंत्रालय ने हागिया सोफ़िया का नियंत्रण आधिकारिक रूप से अब देश की सर्वोच्च धार्मिक सत्ता को सौंप दिया है। लेकिन साथ ही उसने यह आश्वासन भी देने की कोशिश की है कि सैलानी उसमें स्वतंत्र रूप से जा सकेंगे और उन्हें उसके लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा। इस प्राचीन व ऐतिहासिक कैथेड्रल को मसजिद में परिवर्तित करने के लिए एक सहयोग समझौते पर देश के संस्कृति मंत्रालय और वहां के मज़हबी निदेशालय के बीच एक समझौते पर दस्तख़त किए गए हैं। तुर्की के संस्कृति मंत्री मेहमत नूरी एरसोय ने उन तमाम चिंताओं को तवज्जो देने की कोशिश की है कि इस फैसले से पर्यटन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने एक ट्विट में कहा कि “...
Read More
You must be logged in to post a comment.