Thursday, December 26
Home>>वीडियो>>जहां पक्षियों का होता है इलाज व देखरेख | Charity Bird Hospital | Lal Mandir Chandni Chowk Old Delhi
वीडियो

जहां पक्षियों का होता है इलाज व देखरेख | Charity Bird Hospital | Lal Mandir Chandni Chowk Old Delhi

This is perhaps only bird hospital of its kind in India and also in the world, which fully runs on charity. Hospital has been running for 93 years now. Established in 1929 in a room in Kinari Bazar, hospital moved to its current location inside Digambar Jain Lal Mandir complex in 1957. It treats all types of birds suffering from various ailments and injuries. At a time there are about 500 birds admitted in the indoor ward. They are released when they recover and are fit to fly.

यह भारत में और शायद दुनिया में भी अपनी तरह का अकेला पक्षियों का अस्पताल है जो पूरी तरह से धर्मार्थ है और लोगों की मदद पर चलता है। इसे चलते हुए अब 93 साल हो गए हैं। इसकी शुरुआत 1929  में किनारी बाज़ार के एक कमरे से हुई थी और फिर 1957 में यह अस्पताल दिगंबर जैन लाल मंदिर परिसर में अपनी मौजूदा जगह पर आ गया था। यहां तमाम तरह की बीमारियों व चोटों से परेशान हर तरह के पक्षी का इलाज होता है। यहां क़रीब 500 पक्षी हमेशा भर्ती होते हैं। जब वे पूरी तरह ठीक हो जाते हैं और उड़ने के काबिल हो जाते हैं तो उन्हें छोड़ दिया जाता है। 

Discover more from आवारा मुसाफिर

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading