Wednesday, December 25
Home>>खबरनामा>>जर्मनी में इस साल भारतीय सैलानियों की संख्या 214 फीसदी बढ़ी
खबरनामाजर्मनीट्रैवल उद्योग

जर्मनी में इस साल भारतीय सैलानियों की संख्या 214 फीसदी बढ़ी

जर्मन टूरिज्म ने भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया 5 लाख यूरो का निवेश

कोरोना महामारी के बाद पर्यटन उद्योग तेजी से वापसी कर रहा है। तकरीबन दो साल तक कहीं न जाने पाने के अफसोस से परेशान सैलानियों में साफ तौर पर रिवेंज ट्रैवल का ट्रेंड दिखलाई दे रहा है। इसी के बूते जर्मनी जाने वाले हिंदुस्तानी सैलानियों की संख्या में इस साल पिछले साल की तुलना में 214 फीसदी इजाफा हुआ है।

बृहस्पतिवार को दिल्ली में अपनी सालाना कॉन्फ्रेंस में भारत स्थित जर्मन नेशनल टूरिस्ट ऑफिस ने समूची दुनिया और साथ-साथ भारतीय बाजार के परिप्रेक्ष्य में ट्रैवल ट्रेंड को लेकर अपना विश्लेषण जारी किया। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि एक तो यूरोप जाने वाले भारतीय पर्यटकों में जर्मनी को लेकर रुचि बढ़ रही है, दूसरा खुद जर्मनी भी भारतीय बाजार को आने वाले समय में अहम व्यवसाय देने वाला मान रहा है। इस साल की वृद्धि इस वजह से ज्यादा लग रही है क्योंकि पिछले साल पर्यटन तकरीबन ठप रहा। इसलिए देखना यह होगा कि साल के अंत तक या फिर अगले साल इस समय तक जर्मनी जाने वाले भारतीय सैलानियों की कोविड-पूर्व की संख्या को पार पाया जा सकता है या नहीं।

जर्मनी खूबसूरत है, प्राकृतिक-सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत से संपन्न है, सुविधा-संपन्न ढांचे वाला विकसित देश है और भारत से अच्छी कनेक्टिविटी रखता है। वीजा मिलने में समय लगने की दिक्कत जरूर है, और इसके निकट भविष्य में दुरुस्त होने की भी गुंजाइश कम है, लेकिन पहले योजना बना ली जाए तो इससे पार पाया जा सकता है।

फिलहाल भारतीय सैलानियों के लिए स्पेन, इटली, फ्रांस व ग्रीस के बाद जर्मनी यूरोप में पांचवा सबसे पसंदीदा देश है। साल 2021 में भारतीय पर्यटकों की यूरोपीय यात्राओं में 9 फीसदी हिस्सा जर्मनी का था। लेकिन, हाल के दिनों में जलवायु परिवर्तन के असर के कारण मध्य व दक्षिणी यूरोप, यहां तक कि स्विट्जरलैंड में भी जिस तरह की गर्मी देखी गई और जिसके आने वाले सालों में भी इसी तरह बने रहने का अंदेशा है, उसमें उत्तर में जर्मनी सैलानियों के लिए सुकून पाने का अच्छा ठिकाना हो सकता है।

नेशन ब्रांड्स इंडेक्स, एनहोल्ट इप्सोस नेशन ब्रांड्स इंडेक्स एसएम 2021 के अनुसार, लगातार पांचवीं साल जर्मनी नेशन ब्रांड्स इंडेक्स में पहले स्थान पर बना हुआ है। सांस्कृतिक केंद्रों से लेकर, आर्किटेक्चर, खानपान की व्यवस्था और कम दूरी पर ही नई शानदार जगहों के साथ जर्मनी अपने यहां आने वालों को सर्वश्रेष्ठ यात्रा का अनुभव देता है। भारतीय पर्यटकों के बीच बढ़ती मांग को देखते हुए जर्मन नेशनल टूरिस्ट बोर्ड (जीएनटीबी) नया कैंपेन शुरू कर रहा है, जिसमें जर्मनी की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विशेषताओं के हर पहलू को दिखाते हुए इसे सस्टेनेबल टूरिज्म अट्रैक्शन के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

कैंपेन ‘जर्मन लोकल कल्चर’ और ‘एंब्रेस जर्मन नेचर’ में पीढ़ियों, परंपराओं और विभिन्न संस्कृतियों के शांतिपूर्ण समभाव को खूबसूरती के साथ दर्शाया जाएगा। इस अभियान में कई आयोजन होंगे और इसका मकसद जर्मनी को भारत में सांस्कृतिक रूप से रुचि रखने वाले पर्यटकों, परिवारों और छुट्टियां बिताने की चाहत रखने वालों के सामने एक पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना है। भारतीय बाजार में शुरू हो रहा यह अभियान दरअसल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और प्राकृतिक रूप से सुंदर जर्मनी को लोगों के आकर्षण के केंद्र में लाने के दुनियाभर में चल रहे अभियान का ही हिस्सा हैं।

55 प्रतिशत भारतीय घूमने के लिए जर्मनी जाते हैं और 38 प्रतिशत कारोबारी कारणों से। जर्मनी को भारतीयों के लिए पसंदीदा पर्यटन गंतव्य बताते हुए जर्मन नेशनल टूरिस्ट ऑफिस, इंडिया (जीएनटीओ) के डायरेक्टर रोमित थियोफिलस ने कहा, ‘कुल आठ घंटे की उड़ान में भारत से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट, म्यूनिख, स्टटगर्ट जैसे शहरों के लिए रोजाना चलने वाली कई उड़ानों से पहुंचा जा सकता है। कोविड-19 के कारण लगे प्रतिबंधों में ढील के बाद इस त्योहारी सीजन में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। अब सभी पर्यटक वैक्सीनेशन का स्टेटस बताए बिना और निगेटिव टेस्ट के बिना जर्मनी जा सकते हैं।’

रोमित ने आगे कहा, ‘प्रकृति और संस्कृति के रूप में जर्मनी के पास पर्यटकों के लिए बहुत कुछ है। शानदार झीलें, सांसें थाम देने वाले पहाड़ से लेकर पारंपरिक कला और (ओक्टोबरफेस्ट सरीखे) बावेरियन मेलों  के साथ जर्मनी उन लोगों के लिए शानदार डेस्टिनेशन है, जो ढेर सारी खूबियों के साथ आसानी से पहुंचे जा सकने वाले किसी ठिकाने की तलाश में हैं।’ खान-पान के मामले में भी अब जर्मनी में खासी विविधता है और वहां वेगान व वेजेटेरियन भोजन का प्रचलन बढ़ा है। इसके अलावा शॉपिंग के शौकीनों के लिए ड्यूटी-फ्री शॉपिंग भी एक बड़ा आकर्षण हो सकता है।

जर्मनी में 66 लेक ट्रेल हाइक, नदियां, स्पा टाउन ऑफ पोट्सडैम का सॉन्सुसी पैलेस और शानदार कार-फ्री आइलैंड हिडेंसी का खूबसूरत कुदरती नजारा भारतीय पर्यटकों का इंतजार कर रहे हैं।

Discover more from आवारा मुसाफिर

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading