Wednesday, December 25
Home>>ट्रैवल टिप्स>>6 खास चीजें अगले रोमांचक सफर के लिए
ट्रैवल टिप्स

6 खास चीजें अगले रोमांचक सफर के लिए

कई बार किसी रोमांचक सफऱ पर जाते हुए महसूस होता है न कि यह चीज होती तो क्या बात होती या इस चीज में यह खूबी होती तो कितना अच्छा रहता। तो घुमक्कड़ों की ऐसी ही इच्छाओं ने कई नई चीजों के आविष्कार को जन्म दिया है तो कई पुरानी चीजों को नई शक्ल व नई सुहूलियत दी है। आइए जानते हैं ऐसी ही छह चीजों के बारे में जो आपके अगले सफर को थोड़ा और शानदार बना सकती हैं।

सैंड फ्री मल्टीमैटः कई बार होता है न जब आप कहीं चटाई बिछाकर बैठते हैं तो आपके पैरों की मिट्टी उसपर आ जाती है या फिर आसपास की धूल-मिट्टी चटाई पर बिखर जाती है। ऐसी ही स्थितियों से बचने के लिए यह सैंड फ्री मल्टीमैट है जो दोहरी परत वाली मेश तकनीक से बनी है। इससे मिट्टी या रेत ऊपर से नीचे तो चले जाते हैं लेकिन नीचे से फिर ऊपर नहीं आ पाते। यही नहीं, यह मैट मिट्टी के अलावा गंदगी, गीली घास या पानी के बिखरने आदि से भी बचाती है। कैंपिंग व हाइकिंग आदि के लिए बेहतरीन।

पर्सनल वाटर फिल्टरः बाहर घूमने में पीने का साफ पानी सबसे अहम चीज हो जाती है। ऐसे में यह वाटर फिल्टर बहुत काम का होता है। यह बगैर किसी केमिकल, बिजली या बैटरी के तकरीबन हजार लीटर पानी को पीने योग्य पानी में तब्दील कर सकता है। इसे  आप पानी के किसी भी स्रोत में सीधे डुबोकर स्ट्रॉ की तरह सीधे पानी पी सकते हैं या पाइप लगाकर बोतल में साफ पानी भर सकते हैं।

मेमोबोटलः प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान को देखते हुए इन बोतलों का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। मजेदार बात यह है कि ये बोतलें गोल न होकर चपटी हैं, किसी किताब की तरह। हल्की हैं और बैग में आसानी से घुसाई जा सकती हैं। इनसे पानी लीक नहीं होता। इन्हें डिशवॉशर में धोया जा सकता है और ये पूरी तरह बीपीए-मुक्त हैं।

सोलर पावर बैंकः पहाड़ में ट्रेकिंग या जंगल में हाइकिंग के लिए जाना हो तो मोबाइल, कैमरा की चार्जिंग बड़ी समस्या है और पावर बैंक भी कितने लेकर चलें। ऐसे में अब सोलर पावर बैंक उपलब्ध हैं जो बस दिन में घूमते हुए खुली धूप में चार्ज हो जाते हैं और फिर रहते हैं तैयार आपके फोन व बाकी गैजेट्स चार्ज करने के लिए।

पॉकेट कंबलः कैंपिंग के शौकीनों के लिए एक और मजेदार चीज है पॉकेट कंबल जो वाकई जेब में समा जाता है। एक खास मैटेरियल से बना यह  कंबल पानी और हवा को रोकने में सक्षम है। तकरीबन सौ गुना डेढ़ सौ सेंटीमीटर का यह कंबल हल्का है लेकिन इसके कोने थोड़े वजनदार हैं ताकि हवा में यूं ही उड़ता न रहे।

यूनिवर्सल पावर एडेप्टरः दुनिया के अलग-अलग देशों में बिजली के अलग-अलग सॉकेटों में इस्तेमाल के लिए हालांकि अब यह कोई नई चीज नहीं रह गई है लेकिन अब ऐसे पावर एडेप्टर भी आ गए हैं जो तकरीबन दुनिया के दो सौ देशों में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। एक एडेप्टर में इतने सॉकेट! कमाल है भई!

Discover more from आवारा मुसाफिर

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading