कोविड-19 के कारण सूबे में सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगाने के करीब साढ़े तीन महीने बाद हिमाचल सरकार ने शनिवार से पर्यटकों समेत हर किसी के लिए प्रदेश की सीमाएं फिर से खोल दी हैं। अनलॉक 2.0 की प्रक्रिया के तहत लोगों की आवाजाही में छूट देने की प्रक्रिया में अब कोई भी व्यक्ति बिना ई-पास के सूबे में प्रवेश कर सकता है। उन्हें केवल सरकार के कोविड ई-पास सॉफ्टवेयर (covid19epass.hp.gov.in) में 48 घंटे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अब जिला उपायुक्तों से पहले मंजूरी लेना जरूरी नहीं है। पर्यटकों को सशर्त एंट्री मिलेगी। उन्हें होटल में कम से कम पांच दिन की बुकिंग पहले से करानी होगी। साथ ही राज्य में प्रवेश करने से पहले और अधिकतम 72 घंटे के दरम्यान हुई कोरोना जांच में रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए। जांच आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त किसी लैबोरेटरी से ही होनी चाहिए। राज्य के प्रमुख सचिव राजस्व ओंका...
Read More
You must be logged in to post a comment.