Sunday, May 5
Home>>ट्रैवल टिप्स>>सफर के लिए याद रखें ये 23 खास बातें
ट्रैवल टिप्स

सफर के लिए याद रखें ये 23 खास बातें

किसी सफर पर जाते हुए कितनी हिदायतें मिलती हैं न! कोरोना वायरस का दौर है, ऐसे में किसी भी जगह जाने के लिए स्वास्थ्य, सोशल डिस्टेंसिंग, सफाई आदि की हिदायतें तो मिल ही रही हैं। लेकिन यह तो बात हुई हालिया दौर की। कुछ बातें ऐसी हैं जो हमेशा ध्यान रखनी होती हैं। कुछ हम याद रखते हैं तो कई सारी भूल जाते हैं। कितनी बार ऐसा होता है कि हम ठीक वही चीज भूल जाते हैं जो सबसे जरूरी होती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बातें जो सफर पर निकलने से पहले तैयारी करते हुए हमेशा याद रखनी चाहिए।

तुर्की के कैपाडोकिया में बैलूनिंग

जरा गौर फरमाइए  इन 23 हिदायतों पर-

  1. अगर आप परिवार के साथ कहीं जा रहे हैं तो होटल के बजाय कोई अपार्टमेंट खोजें और अगर अकेले जा रहे हैं तो सिंगल रूम की तलाश करें। कई वेबसाइट हैं जो ऐसे मकान मालिकों के बारे में जानकारी देती हैं जो घर या कोई एक कमरा किराये पर उपलब्ध कराती हैं। अक्सर ऐसी जगहों पर आपको होटलों से ज्यादा अच्छी जगहें मिल जाती हैं।
  2. पैकिंग करते समय कपड़ों को परत-दर-परत सूटकेस में रखने की जगह रोल करके रखे, इससे आपको ज्यादा जगह मिल जाती है। ऐसे में और जगह बचाने के लिए आप अपने अंडरगारमेंट्स, मोजों, इत्यादि को भी कपड़ों के साथ ही रोल कर सकते हैं।
  3. अपने पासपोर्ट, पहचान पत्रों और यात्रा कार्यक्रम आदि को स्कैन करके खुद को ई-मेल कर लें। इससे किसी चोरी या गुम हो जाने की स्थिति में आपके पास उनकी प्रति सुरक्षित रहती है। मैं तो अक्सर इन दस्तावेजों को अपने आपको मेल करके फिर मेल एक बार अपने फोन में खोल लेती हूं और उन्हें अपने फोन में डाउनलोड भी कर लेती हूं ताकि मेरे पास वे ऑफलाइन भी उपलब्ध रहें। आखिर हर जगह तो इंटरनेट नहीं चलता न!
  4. देश से बाहर जाने से पहले अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जारी करने वाले बैंक के पास फोन करके यह सुनिश्चित कर लें कि आपका कार्ड विदेश में भी काम करता रहेगा। इससे वे भी किसी संदेहास्पद गतिविधि को लेकर निश्चिंत रहेंगे।
  5. अपने चेक-इन बैगेज को हमेशा फ्रेजाइल मार्क करवा लें। मैंने यह तरकीब कुछ साल पहले अपने एक दोस्त से सीखी थी जो ऐसा कर देता था ताकि उसका बैगेज हमेशा सही तरीके से हैंडल किया जाए। इससे यह भी होता है कि आपका सामान बाकी सामान के ऊपर रखा जाता है, इससे बाहर आते हुए भी वह सबसे पहले बेल्ट पर आता है।
  6. अपने साथ अपनी पानी की बोतल हमेशा रखें, छोटी ही सही। इससे आपको प्यास लगने पर एयर होस्टेस की सेवाओं का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहां से जब पानी मिले तो उससे अपनी बोतल फिर पूरी भर लें।
  7. कमर पर बांधे जाने वाला छोटा बैग कितना ही ओल्ड-फैशन क्यों न लगे, उसकी अहमियत को कम नहीं आंकिए। यहां तक कि देश के भीतर भी सफर करते समय आप उससे अपनी कीमती चीजों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच भी उससे खासी जल्दी हो जाती है।
  8. उड़ान छह-सात घंटे से ज्यादा लंबी हो तो हवाई जहाज में इंटरनेट सेवा पर खर्च करना जायज जान पड़ता है। आप मेरी यह बात मानेंगे कि कई बार अपनी बगल की सीट पर बैठे सहयात्री से संवाद कर पाना अपने दांत उखड़वाने से भी ज्यादा मुश्किल जान पड़ता है। फिर इंटरनेट होने से आप कई बाकी पड़े काम भी निबटा सकते हैं।
  9. घर छोड़ने से पहले अपने साथ पेन जरूर रखें। अक्सर देश से बाहर जाते वक्त कस्टम्स का फॉर्म भरने के लिए  पेन की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ता है। फॉर्म मिलते ही उसे भर लें और अपने परिजनों से भी भरवा दें। बाकी लोग आपके पेन पर निगाहें लगाए रखेंगे और फ्लाइट अटेंडेंट्स के पास बमुश्किल ही पेन मिलेगा।
  10. हवाई जहाज उतरने के बाद रेस्ट रूम में मचने वाली आपाधापी से बचने के लिए बेहतर है कि उड़ान उतरने से 20-22 मिनट पहले उड़ान में निवृत हो लें। मैंने पाया है कि सीट बेल्ट का साइन ऑन होने के बाद भी आपके पास 10-15 मिनट इन सारी चीजों के लिए रहते हैं।
  11. उतरते ही सीधे बैगेज बेल्ट पर पहुंच जाएं। अक्सर लोग लैंडिंग के बाद तफरीह काटते रहते हैं। आप वह समय बाद के लिए रखें, इससे बेल्ट पर अफरा-तफरी से बचे रहेंगे।
  12. स्थानीय मुद्रा के लिए एटीएम का इस्तेमाल करें। एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज कराने की फीस भी खासी होती है और विनिमय दर भी बहुत महंगी। एटीएम हमेशा स्थानीय मुद्रा ही उपलब्ध कराती हैं। इसके लिए आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  13. कहीं जाने से पहले आप वहां के लिए कोई अच्छी सिटी गाइड वाला एप्प फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। ये एप्प आपको हर चीज पूछने की जरूरत से बचा देते हैं और खाने-पीने देखने की कई बढ़िया जगहों के बारे में बताते हैं।
  14. होटल जाने से पहले कुछ जरूरत का सामान खरीद लें तो बढ़िया। आखिर होटल में तो हर चीज का धन देना होता है और वे चीजें वहां बाहर से महंगी भी मिलती हैं। इससे आप धन बचा लेंगे।
  15. होटल के कमरे में पहुंचने के बाद अपने लगेज से केवल जरूरी सामान ही बाहर निकालें। घर की तरह हर चीज को बाहर निकालकर होटल के शेल्फ आदि में सजाने से तो आप अपने लिए फिर से पैकिंग के काम की मुश्किल ही बढ़ाएंगे। इससे किसी न किसी चीज के भूल जाने का खतरा भी हमेशा रहेगा।
  16. किसी जगह को घूमने के लिए गाइडबुक के बजाय किसी बढ़िया ट्रैवल एप्प का इस्तेमाल करें।
  17. जितना हो सके, स्थानीय भाषा का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। कुछ कामकाजी संवाद याद रखें या लिख लें। स्थानीय भाषा का इस्तेमाल अक्सर स्थानीय लोगों पर आपके बारे में अच्छा प्रभाव डालता है।
  18. जहां जाएं, वहां से ले जाने लायक चीजों (सोवेनियर) की पहले से सूची बनाकर रखें। फिर उसपर कायम रहें। इससे धन भी बचेगा और समय भी। अक्सर होता है कि आप काफी सारा सामान यह सोचकर खरीद लेते हैं किसे देना है, यह बाद में सोच लेंगे।
  19. स्थानीय खाना खाएं। मैकडोनालड्स या हल्दीराम को घर लौटने के बाद के लिए छोड़ दें। स्थानीय खाना न केवल आपका धन बचाएगा बल्कि आपको नए स्वाद का भी अनुभव कराएगा।
  20. जैसा देश वैसा भेस वाली कहावत यूं ही नहीं बनी। इसका मायने यह भी है कि किसी दूसरी जगह जाकर जड़बुद्धि न हो जाएं। किसी देश की आबोहवा या संस्कृति के अनुकूल पहनावा कई बार विदेशी के रूप में आपकी सुरक्षा को भी सुनिश्चित कर देता है।
  21. अगर आप अक्सर सफर करते हैं तो घर लौटने के बाद अपने टॉयलेटरीज आदि के बैग को पैक ही रहने दें। इससे अगले सफर के लिए पैकिंग आसान रहेगी और कोई चीज भूल जाने का डर  नहीं रहेगा।
  22. अपने सैर-सपाटे के फोटो को शेयर करते वक्त हमेशा कोई सहज एप्प खोजें जिससे प्रक्रिया आसान भी रहे और आपकी फोटो सुरक्षित भी रहें।
  23. घर लौटने के बाद सामान खोलने में ज्यादा देर न लगाएं और जितना जल्द हो सकें कर लें। आपके दिमाग को तसल्ली रहेगी।
इस्राइल में माउंट टेवर

Leave a Reply