Wednesday, May 1
Home>>सैर-सपाटा>>विदेश>>एशिया>>ओमान>>6 हॉटस्पॉट ओमान में वाइल्डलाइफ देखने के लिए
ओमानट्रैवल टिप्स

6 हॉटस्पॉट ओमान में वाइल्डलाइफ देखने के लिए

ओमान के कुदरती नजारों की विविधता आपको हैरान कर देगी। आपके लिए यकीन करना मुश्किल होगा कि खाड़ी के किसी देश में प्रकृति की इतनी खूबसूरत दुनिया होगी। यहां के समुद्र के साथ-साथ यहां का पहाड़ी इलाका और रेगिस्तान भी कई तरह के अनूठे प्राणियों का बसेरा है। हमारे देश में वाइल्डलाइफ देखने का सीजन तो शुरू हो चुका है, अब आइए एक झलक देखते हैं ओमान के वाइल्डलाइफ हॉटस्पॉट्स की

1. डॉल्फिन देखने के लिए बेहतरीन है खसाब। करें ढो क्रूज पर सवारी और जाएं ओमान के सबसे उत्तरी सिरे पर स्थित मुसंदम। वहां खूबसूरत खड़ी चोटियों के बीच बहते पानी में अठखेलियां करती हंपबैक डॉल्फिन बहुत आसानी से दिख जाएंगी। यहां इन डॉल्फिन की अच्छी-खासी तादाद है।

2. कछुओं को देखने के लिए जाएं रस-अल जिंज। गरमियों की किसी रात को शरकिया के टर्टल रिजर्व में जाएं। वहां आपको प्रकृति का एक चमत्कृत करने वाला नजारा मिलेगा जब हजारों की तादाद में मादा कछुए समुद्र से निकलकर तट पर अंडे देने के लिए अपना घरौंदा बनाती हैं। अंडे देने से लेकर बच्चों के बाहर आकर समुद्र में लौट जाने तक की यह पूरी प्रक्रिया देखने लायक है।

3. व्हेल देखने के लिए मिरबत। ओमान के इस दक्षिणी शहर में समुद्र की तरफ तांकता एक छोटा सा किला भी है। यहां आप नाव पर सैर के लिए जाएं तो आपको पास ही के पानी में विशाल  हंपबैक व्हेल मछलियां देखने को मिल जाएंगी। यानी उत्तर में हंपबैक डॉल्फिन तो दक्षिण में हंपबैक व्हेल।

4. परिंदों के लिए मसिराह द्वीप। मसिराह के वेटलैंड जलीय पक्षियों को देखने के लिए काफी लोकप्रिय माने जाते हैं। यहां परिंदों की तीन सौ से ज्यादा किस्में देखने को मिल जाती हैं। इनमें किंगफिशर, प्लोवर, टर्न्स आदि तो हैं ही। साथ ही यहां फ्लेमिंगो देखकर भी आपकी तबियत खुश हो जाएगी।

5. जल जीवन के लिए दमनियात द्वीप। इस द्वीप की जो सबसे बेहतरीन स्कूबा डाइविंग साइट है, उसे एक्वेरियम डाइव कहा जाता है क्योंकि यहां आपको इतनी तरह की मछलियां एक साथ आसपास दिखाई देती हैं कि आपको लगता है मानो आप किसी एक्वेरियम में उतर गए हों। और भी जलजीवन यहां देखा जा सकता है।

6. रेगिस्तानी जीवन के लिए वुस्ता। ओमान का यह शुष्क इलाका कई सारे दुर्लभ जानवरों का भी घर है। इनमें अरेबियन ओरिक्स, नुबियन आइबैक्स, रेगिस्तानी लोमड़ी, रेत बिल्ली और जंगली बिल्ली कैराकल शामिल है। इनकी झलक देखने के लिए आप यहां रेगिस्तान में सफारी कर सकते हैं।

Leave a Reply