Sunday, November 24
Home>>खबरनामा>>एक कंटेस्ट और मालदीव में जन्नत सरीखे 365 दिन
खबरनामाप्रोमोशनमालदीव

एक कंटेस्ट और मालदीव में जन्नत सरीखे 365 दिन

कंदीमा मालदीव ने उत्‍साह से लबरेज़ अपने नए कैम्‍पेन ‘लाइफस्‍टाल रीइमेजिंड’ के मद्देनज़र अब एक शानदार ग्‍लोबल ट्रैवल कंटेस्‍ट ‘365 डेज़ इन पैराइाइज़’ की घोषणा की है। इसके तहत किसी एक भाग्‍यशाली विजेता को मिलेगा पूरे एक साल तक अपने ख्‍वाबों जैसी जिंदगी बिताने का अवसर, और इसके लिए आपको सिर्फ एक फोटो अपलोड करनी है। है न बिल्‍कुल आसान! साथ ही रिजॉर्ट ने दुनियाभर से ट्रैवल शौकीनों को आमंत्रित किया है एक अद्भुत वैकेशन का अनुभव लेने के लिए ताकि वे मौज-मस्‍ती के नए मुहावरे गढ़ सकें और साथ ही, असीमित संभावनाएं तलाश सकें।

360 दिनों तक 360° अनुभव का लुत्‍फ लें

इस कंटेस्ट के विजेता को मिलेगा खूबसूरत कंदीमा स्‍काय स्‍टूडियो में पूरी सुख-सुविधाओं के साथ ठहरने का मौका, रिजॉर्ट तक आने-जाने के लिए अनलिमिटेड राउंड ट्रिप घरेलू फ्लाइट ट्रांसफर, एक्‍सक्‍लूसिव रिजॉर्ट वाउचर्स और साथ में कई अन्य आकर्षक अनुभव जिन्‍हें इसके दौरान हासिल किया जा सकता है। दिलचस्‍प बात यह है कि विजेता चाहे तो एक साथ पूरे 365 दिन रिजॉर्ट में ठहर सकता है या फिर एक साल की अवधि के दरम्यान जितनी बार चाहे आ-जा सकता है। इतना ही नहीं, भाग्‍यशाली विजेता अपने साथ एक पार्टनर और 12 साल से कम उम्र के दो बच्‍चों को भी लेकर आ सकता है और इस तरह कंदीमा मालदीव में पा सकता है जीवन में एक बार अनुभव करने लायक अद्भुत अवसर।

कैसे लें हिस्सा इस मुकाबले में

कंदीमा मालदीव आपकी जिंदगी को आसान और मौज-मस्‍ती से भरपूर बनाने के लिए है। यह ग्‍लोबल ट्रैवल कंटेस्ट भी इसी दिशा में की गई पहल है। इसमें भाग लेने के इच्‍छुक प्रतिभागी को कंटेस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपने ऐसे क्रिएटिव फोटो को अपलोड करना होगा जिसमें आप किसी ऐसी गतिविधि का लुत्‍फ लेते हुए दिख रहे हैं जो कंदीमा के किसी भी बुनियादी तत्‍व जैसे कि नेचर, फूड व वैलनेस, फूड, एडवेंचर या फन आदि से मेल खाती हो। और, बस आप तैयार हैं। इस एंट्री को अपने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करना न भूलें और साथ ही #KandimaMaldives #365DaysInParadise को भी टैग करें। प्रविष्टियां भेजने की आखिरी तारीख 8 अक्‍टूबर 2020 है।

शुरुआती मुकाबले में टॉप 15 पर रहने वाले प्रतिभागियों को फाइनल राउंड में प्रवेश मिलेगा और फिर उन्‍हें तैयार करके भेजना होगा महज एक मिनट का क्रिएटिव व इनोवेटिव वीडियो जिसका विषय होगा– ‘कंदीमा मालदीव में 365 दिन बिताने को लेकर आपने कैसी कल्‍पना की है।’ ये सभी वीडियो कंटेस्‍ट वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे और पब्लिक वोटिंग कराई जाएगी। इस फाइनल राउंड के लिए प्रविष्टियां 20 अक्‍टूबर 2020 तक जमा करायी जा सकती हैं।

नीरज सेठडायरेक्‍टर ऑफ मार्केटिंग कम्‍युनिकेशन एंड पब्लिक रिलेशंसकंदीमा मालदीव ने बताया, “यह घूमने के अनुभवों को नए सिरे से परिभाषित करने वाला कंटेस्ट है। कंदीमा में, यह उस जज्‍़बे का हिस्‍सा है जो न सिर्फ हमारे ब्रांड के वायदे को दोहराता है बल्कि साथ ही हमारे मेहमानों के लिए सोच-समझकर चुने गए अनुभवों को भी पेश करता है। हमें पूरा यकीन है कि अपनी तरह के इस अद्भुत और ‘वंस इन ए लाइफटाइम’ अवसर से एक ऐसा ग्‍लोबल मार्केटिंग कैंपेन तैयार होगा जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।”

कंदीमा मालदीव के नए ट्रैवल पैकेज 

कंदीमा मालदीव ने रिसॉर्ट को ट्रैवलर्स के लिए फिर से खोलने के साथ ही अनूठे स्‍टे पैकेजों की घोषणा की है जो भारतीय मेहमानों के लिए भी सीधे बुकिंग पर उपलब्‍ध हैं। ऐसी ही एक आकर्षक पेशकश है ‘बबल्‍स एंड सन’ जिसके तहत रिजॉर्ट में चार रातों के लिए रुकने का पैकेज 2,65,000 रु से शुरू है। इसमें रोज़ाना ब्रेकफास्‍ट व डिनर, 12 साल की उम्र तक के बच्‍चे के लिए मुफ्त स्‍टे, हर दिन योग व फिटनेस प्रोग्राम, हर रोज़ स्‍नॉर्कलिंग ट्रिप्‍स,इन हाउस स्‍टूडियो स्‍नैप में 30 मिनट का फोटो शूट शामिल है। आप एक अन्‍य डिस्‍काउंट स्‍टे ऑफर के तहत 35% की छूट और रिजॉर्ट क्रेडिट के साथ सर्वश्रेष्‍ठ उपलब्‍ध दरों का लाभ उठा सकते हैं। इन ऑफर्स का लाभ सितंबर से दिसंबर 2020 के दौरान उठाया जा सकता है।

कंदीमा में अनुभव लेने के लिए बहुत कुछ है और मौजूदा हालात में सबकुछ पूरी हिफाजत के साथ। सेहत व स्वास्थ्य, दोनों की देखरेख के लिए पूरे इंतजाम वहां हैं। आप यहां पूरी तरह से निश्चिंत होकर अपने सपनों की हर उड़ान को पूरा कर सकते हैं और हर एक पल का लुत्फ ले सकते हैं। पर्ल्स होटल्स एंड रिसॉर्ट्स द्वारा संचालित कंदीमा रिजॉर्ट मालदीव के हिसाब से भी काफी ऑफबीट है। कुल तीन किलोमीटर में फैले 264 कमरों वाले इस रिसॉर्ट में हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ है। इस कंटेस्ट के अलावा भी यहां आकर रुकने का अनुभव आपके लिए यादगार रहेगा।

Discover more from आवारा मुसाफिर

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading