
राजदान टाप से उतरते उतरते गुरेज वेली में प्रवेश होने लगता है। थोडी देर बाद ही किशनगंगा नदी रास्ते में आपके साथ साथ चलने लगती है। एक तरफ उंचा पहाड़ तो दूसरी तरफ नीले साफ पानी वाली किशनगंगा। ये किशनगंगा गुरेज के अंदर गाडइ की तरह आपको ले जाती है। आगे जाकर इस पर बांध भी बना है मगर ये नदी पहाड़ के रास्ते आपको पूरे वक्त मोबाइल कैमरे से फोटोग्राफी करने को मजबूर कर देते हैं।