Friday, May 10
Home>>अजब-गज़ब>>कोस्टा रिका के जंगल में, रुकें बोइंग 727 में
अजब-गज़बकोस्टा रिका

कोस्टा रिका के जंगल में, रुकें बोइंग 727 में

आपने दुनियाभर में रुकने के कई अजीबोगरीब ठिकाने व होटल देखे-सुने होंगे। अक्सर ऐसा होता भी है कि हमें रुकने की रूटीन जगहों की तुलना में, चाहे वे कितनी भी आरामदेह क्यों न हों, कुछ अनूठी अजीब सी जगहें ज्यादा पसंद आती हैं। तो चलिए हम आपको ऐसी ही एक और जगह के बारे में बताते हैं। यह है कोस्टारिका में मैनुएल एंतोनियो नेशनल पार्क के ठीक पास स्थित कोस्तावर्दे होटल।

पीछे जंगल, सामने समुद्र

खास बात यह है कि इसका फीनिक्स स्यूइट दरअसल एक बोइंग 727 विमान का एयरफ्रेम है। यह बोइंग 727 विमान 1965 का बना हुआ है और अपनी उड़ान के दिनों में यह विमान साउथ अफ्रीका एयर और कोलंबिया की एविआंका एयरलाइंस के लिए यात्रियों को दुनियाभर में ले जाता था। फिर यह उम्र पूरी हो जाने के बाद सेवा से बाहर हुआ तो कोस्टा रिका की राजधानी सेन जोस हवाईअड्डे पर कहीं किनारे में खड़ा रहता था।

कोस्तावर्दे के मालिकों ने इस हवाई जहाज को नया जीवन दिया और वे बड़ी हिफाजत से इसे पांच ट्रकों में लादकर पौने दो सौ किलोमीटर दूर समुद्र के किनारे स्थित मैनुएल एंतोनियों के जंगल में ले आए। आज यह दुनिया के सबसे अनूठे होटलों में से एक है जो इस तरह किसी असली हवाई जहाज के ढांचे के भीतर बना हुआ है।

कोस्तावर्दे यूं तो बड़ा होटल है और उसका दो बेडरूम का फीनिक्स स्यूइट ही इस विमान में है। विमान तट के नजदीक थोड़ा ऊंचाई पर, जंगल से झांकता हुआ सा रखा हुआ है। इसका आगे का, यानी कॉकपिट वाला हिस्सा 50 फुट ऊंचे पेडेस्टल पर रखा हुआ है। अंदर से देखें तो आपको ऐसा ही अहसास होगा मानो आप जंगल से निकलकर समुद्र के ऊपर उड़ने जा रहे हों। सामने से समुद्र का, और उसके दाएं डैने पर अब बना दिए गए लकड़ी के डेक से जंगल का, शानदार नजारा देखने को मिलता है।

कॉकपिट से लेकर टेल तक विमान के समूचे अंदरुनी हिस्से में कोस्टा रिका का टीक लगाया गया है, सारी फर्नीशिंग हाथ से गढ़ी गई हैं और टीक फर्नीचर इंडोनेशिया में जावा से लाया गया है।

तो जनाब, इस 727 घर में दो एयरकंडीशंड बेडरूम हैं- एक में दो क्वीन साइज के बेड हैं और दूसरे में एक क्वीन साइज का बेड है। हरेक में अपना अलग बाथरूम है। इसके अलावा इसमें फ्लैट-स्क्रीन टीवी है, माइक्रोवेव के साथ रसोई की जगह है, डाइनिंग एरिया है, समुद्र का नजारा देने वाला टेरेस है, ऊपर जंगल में जाने के लिए अपना अलग रास्ता है, घुमावदार सीढ़ियां हैं और हर तरफ हरियाली का नजारा है। यह नजारा कुछ इस तरह का होता है कि शाम को अपने टेरेस पर वाइन के गिलास से चुस्कियां लेते हुए आप पेड़ों पर अपने पड़ोसियों- बंदर, स्लॉथ, और यहां के खास परिंदों से हाय-हैलो कर सकते हैं।

अब इस तरह का कोई और होटल भी है क्या, कहना मुश्किल है। हालांकि कुछ समय पहले एक कंपनी तूफान से बचने के लिए फालतू पड़े बोइंग 727 विमानों को घर के तौर पर उपलब्ध करा रही थी।

727 होम का किराया 360 डॉलर (लगभत 26,845 रुपये) प्रतिदिन है, जिसके अलावा 13 फीसदी टैक्स अलग से देय है। सिर्फ क्रिसमस के सीजन में यानी 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक 787 डॉलर (करीब 58,687 रुपये) प्रतिदिन हो जाता है। लेकिन इसमें एक साथ कई लोग रुक सकते हैं।

कॉकपिट कॉटेज

वैसे कोस्तावर्दे में इस तरह का यह अकेला स्यूइट नहीं है। बोइंग 727 वाले स्यूइट से सौ मीटर की ही दूरी पर एक और विमान के कॉकपिट और साथ के थोड़े हिस्से में एक कॉकपिट कॉटेज बनाया गया है। इसकी खास बात यह है कि यहां तक केवल जंगल के बीच से बने एक झूलते पुल के जरिये ही पहुंचा जा सकता है। कॉकपिट वाला हिस्सा जंगल की तरफ मुंह करके है। दूसरा हिस्सा समुद्र की तरफ है। मानो हवाई जहाज को बीच से चीर दिया गया हो। आगे एक खुला डेक है, फिर शीशे का दरवाजा और फिर अंदर की तरफ जाते हुए पहले बेडरूम और फिर कॉकपिट। इसका अनुभव बिलकुल अलग है। बेडरूम में किंग साइज बेड है और बेड  व डेक के बीच में शीशे की दीवार होने से आप बेड से ही सामने समुद्र का नजारा ले सकते हैं।

इसमें भी भीतर के हिस्से में कोस्टा रिका की टीक के पैनल सब तरफ लगे हैं। किंग साइज बेड के अलावा बैठने की जगह है, बाथरूम है, टीवी, एसी अल्मारी, सेफ और कॉकपिट की तरफ रसोई भी। कॉकपिट स्यूइट का किराया साल के बाकी समय तो 210 डॉलर (लगभग 15,660 रुपये) प्रति रात्रि है। इसपर 13 फीसदी टैक्स लगता है। लेकिन क्रिसमस के दिनों में, यानी 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक यह 385 डॉलर (28,710 रुपये) प्रति रात्रि हो जाता है।

पर्यावरण की खातिर

कोस्तावर्दे का मानना है कि वे धरती के पर्यावरण को बचाने के लिए पारंपरिक इको रिजॉर्ट से कहीं ज्यादा काम कर रहे हैं। वे रिसाइक्लिंग, जंगलों की देखरेख और बाकी पर्यावरण अनुकूल बातों का तो पालन करते ही हैं, सबसे बड़ बात जो इन दोनों हवाई जहाजों में बने स्यूइट से सामने आती है, वो यह कि कोस्तावर्दे ने उन चीजों का इस्तेमाल किया है जो बेकार करार देने के बाद स्क्रैप में जाने का इंतजार कर रही थी। उन्हें उसने अच्छी शक्ल व खूबसूरती देकर नया मूल्य तैयार कर दिया है। यह बात केवल इन दो विमानों के मामले में ही नहीं है, कोस्तावर्दे ने और भी कई प्रयोग किए हैं जिनके बारे में हम आपको आगे कभी बताएंगे।

कोस्तावर्दे हर साल अपनी जगहों पर दस हजार पेड़ लगाती है। इस तरह वे यहां के जंगलों के लिए एक इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं। यहां तक कि वे अपन ज्यादातर फर्नीचर, लाइटिंग का सामान और निर्माण का सामान अपने यहां ही तैयार करते हैं और इसके लिए वे ज्यादातर आसपास गिर चुके पेड़ों का इस्तेमाल करते हैं। तमाम निर्माण के बाद बचे लकड़ी के कचरे का ही इस्तेमाल बारबेक्यू और लकड़ी जलाकर उपयोग किए जाने वाले पिज्जा ओवन में भी करते हैं।

इसी तरह इस्तेमाल में आ चुकी बोतलों को इकट्ठा करते लाइटिंग के फिक्स्चर के रूप में या दीवारों पर डिजाइन के लिए उपयोग में ले आया जाता है। वहां अब पूरी तरह से इसतेमाल की जा चुकी बोतलों से एक ग्लास बिल्डिंग बनाने की तैयारी है।

खास बातें

कोस्तावर्दे मैनुएल एंतोनियो नेशनल पार्क से बिलकुल सटा हुआ है, हालांकि पार्क का प्रवेश द्वार होटल से करीब आधे मील की दूरी पर है। अब जंगल का इलाका है तो जाहिर है कि सड़कें एक्सप्रेसवे सरीखी तो नहीं ही होंगी। वैसे कोस्टा रिका की सड़कों को हमेशा से थोड़ा चुनौतीपूर्ण ही माना जाता है। सबसे निकट का शहर तीन मील की दूरी पर क्वेपोस है जहां तमाम तरह की दुकानें व सुपरमार्केट हैं, वैसे होटल से एक मील की दूरी पर कई स्थानीय छोटे बाजार भी हैं। होटल से 15 मिनट की दूरी पर एक अस्पताल है वैसे होटल में चौबीसो घंटे आपात चिकित्सा मिल जाती है। आने-जाने के लिए टैक्सियों व सार्वजनिक बसों की भी अच्छी व्यवस्था है।

यहां दो ही तरह के मौसम होते हैं- सूखा और बारिश का। बारिश का मौसम अप्रैल के मध्य से नवंबर के मध्य तक चलता है। उन दिनों में सवेरे का मौसम आम तौर पर खुला होता है और दोपहर बाद ही अक्सर बारिश होती है। लेकिन जाने से पहले मौसम के पूर्वानुमान का जायजा जरूर ले लें।

कहां व कैसे

कोस्तावर्दे होटल कोस्टा रिका की राजधानी सेन जोस के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से कार से महज दो घंटे के सफर की दूरी पर है। आप अमेरिका में मियामी जाकर वहां से सेन जोस के लिए उड़ान ले सकते हैं। निकारागुआ और पनामा देशों के बीच स्थित कोस्टा रिका मध्य अमेरिका में आता है। प्राकृतिक खूबसूरती व वन्य जन-जीवन से भरपूर कोस्टा रिका के एक तरफ कैरेबियन सागर है तो पश्चिम की तरफ प्रशांत महासागर।

Leave a Reply