जर्मन टूरिज्म ने भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया 5 लाख यूरो का निवेश कोरोना महामारी के बाद पर्यटन उद्योग तेजी से वापसी कर रहा है। तकरीबन दो साल तक कहीं न जाने पाने के अफसोस से परेशान सैलानियों में साफ तौर पर रिवेंज ट्रैवल का ट्रेंड दिखलाई दे रहा है। इसी के बूते जर्मनी जाने वाले हिंदुस्तानी सैलानियों की संख्या में इस साल पिछले साल की तुलना में 214 फीसदी इजाफा हुआ है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में अपनी सालाना कॉन्फ्रेंस में भारत स्थित जर्मन नेशनल टूरिस्ट ऑफिस ने समूची दुनिया और साथ-साथ भारतीय बाजार के परिप्रेक्ष्य में ट्रैवल ट्रेंड को लेकर अपना विश्लेषण जारी किया। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि एक तो यूरोप जाने वाले भारतीय पर्यटकों में जर्मनी को लेकर रुचि बढ़ रही है, दूसरा खुद जर्मनी भी भारतीय बाजार को आने वाले समय में अहम व्यवसाय देने वाला मान रहा है। इस साल की वृद्धि इस वजह ...
Read More
You must be logged in to post a comment.