यह पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में लाल किले के ठीक सामने सड़क के दूसरी पार बना दिल्ली का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित जैन मंदिर है, जिसे दिगंबर जैन लाल मंदिर कहा जाता है। भारत के मध्यकालीन इतिहास और विरासत के साथ इन दिनों हो रही तोड़फोड़ और सियासत के इस दौर में यह मंदिर हमें हमारी तहज़ीब और साझी संस्कृति के बारे में बहुत कुछ बताता है। यह मंदिर अब से 366 साल पहले सन 1656 में जब बना तो उस समय मुगल बादशाह शाहजहां का शासनकाल था और शाहजहां ने राजधानी को आगरा से दिल्ली लाकर पुरानी दिल्ली इलाके को बसाना शुरू किया था। यह मंदिर मुगलिया सल्तनत के केंद्र लाल किले के ठीक सामने था। लेकिन इसपर कभी कोई आंच नहीं आई। लाल कोटा पत्थर व संगमरमर से मिला-जुला बना यह मंदिर बेहद खूबसूरत है। लाल पत्थर से बना होने के कारण ही इसे लाल मंदिर कहा जाता है। हालांकि समय-समय पर इसकी मरम्मत बेशक होती रही है...
Read More
You must be logged in to post a comment.