बगैर किसी हिफ़ाज़त के मोटरबाइक या दोपहिया वाहन की सवारी हमेशा बाकी किसी भी वाहन की तुलना में ज्यादा खतरनाक मानी जाती है। सड़क हादसों में कार सवारों की तुलना में दोपहिया सवारों की जान जाने की आशंका दसियों गुना ज्यादा रहती है। लिहाजा इस बात की कोशिश हमेशा से की जाती रही है कि कैसे मोटरबाइक की सवारी को ज्यादा सुरक्षित बनाया जाए। खास तौर पर अब, जबकि बाइकिंग का और दोपहिया वाहनों पर लंबी दूरी की सैर का शौक युवाओं में बढ़ता जा रहा है, कई नए काम लोगों को ज्यादा सुरक्षा देने की दिशा में हो रहे हैं। अब तक हम कारों और चौपहिया वाहनों में एयरबैग की बात करते थे जो किसी दुर्घटना की स्थिति में सवारियों को प्राणघातक चोट से बचा सकते हैं। लेकिन अगर हम आपको बताएं कि ऐसे ही एयरबैग मोटरबाइक सवारों के लिए भी हैं तो! यकीन नहीं होता न! कुछ इस तरह से ट्रिगर होगा जींस का एयरबैग तो, हममें से शायद ज्यादातर ल...
Read More
You must be logged in to post a comment.