इंटरग्लोब फाउंडेशन ने स्कॉल इंटरनेशनल दिल्ली के लिए किया आयोजन इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस के जनसेवी अंग, इंटरग्लोब फाउंडेशन ने ट्रैवल, एविएशन, और हॉस्पिटैलिटी उद्योग के सदस्यों के साथ स्कॉल इंटरनेशनल दिल्ली-125 के लिए एक हैरिटेज वॉक का आयोजन किया। यह वॉक 16वीं सदी में बने अब्दुर रहीम ख़ान-ए-खाना के मक़बरे से शुरू होकर हुमायूँ के मकबरे तक गई, और इसका समापन दिल्ली की सुन्दर नर्सरी पर हुआ। इस तीन घंटे की वॉक का मार्गदर्शन आग़ा खान ट्रस्ट फॉर कल्चर (एकेटीसी) के विशेषज्ञों ने किया, जो रहीम के मकबरे के संरक्षण के लिए इंटरग्लोब फाउंडेशन के साझेदार है। इस वॉक में इन विरासत स्थलों की वास्तुकला का प्रदर्शन करते हुए विरासत की रक्षा, संरक्षण और प्रोत्साहन की जिम्मेदारी का भाव विकसित किया गया। यहाँ मौजूद लोगों को इस मकबरे के पुनरोद्धार के लिए किए गए प्रयासों के बारे में भी बताया गया। इसके अलावा, इस...
Read More
You must be logged in to post a comment.