प्राचीन इमारतें और बेहतरीन रखरखाव हैं खास कोपेनहेगन यात्रा हमारे सामने एक ऐसी दुनिया की खिड़की को खोलती है जहाँ सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और उत्साह है। बहुत साल पहले जब हम डेनमार्क के बारे में पढ़ते थे कि—“वहां दूध की नदियाँ बहतीं हैं”—तो गहरा आश्चर्य मन में जागता था कि कैसा होगा ऐसा देश? और अब उसी देश में कुछ सप्ताह के लिए आकर रहना बेहद सूकून भरा अनुभव है। जब हमारा प्लेन कोपेनहेगन के आसमान पर मंडरा रहा था तो नीचे समुद्र में चारों ओर अपनी हरियाली पटी बाँहों को फैलाये हुए डेनमार्क अपने तटों के संग पसरा हुआ दिखाई पड़ रहा था। विस्तृत समुद्रीय तटों वाले शहर के एअरपोर्ट पर हमारा विमान इस बार दुपहरिया में उतरता है। जुलाई के पहले सप्ताह में यहाँ का मौसम अपने हिसाब से गर्म है यानि साल के कई-कई महीनों तक ग्रे-स्काई और बर्फ से पटी रहने वाली जगहों वाले इस देश में उन द...
Read MoreAuthor Posts
You must be logged in to post a comment.