Sunday, January 26
Home>>ट्रैवल टिप्स>>कोविड-19 के दौर में उड़ान भरने से पहले याद रखें ये आठ बातें
ट्रैवल टिप्स

कोविड-19 के दौर में उड़ान भरने से पहले याद रखें ये आठ बातें

कोविड-19 को लेकर यात्रा पर लगी पाबंदियां अब धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं और आपके पास अपनी ट्रिप बुक करने के मौके फिर से आ रहे हैं। ऐसे में किसी यात्रा पर निकलने के लिए बुकिंग कराने, हवाई जहाज में बैठने और किसी जगह पर पहुंचने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? हम आपको बता रहे हैं आठ ज़रूरी बातें।

1. नई बुकिंग को लेकर एयरलाइन कंपनियों की बदली नीतियों का रखें ध्यान

अगर आपकी फ्लाइट पहले कैंसिल हो चुकी है तो यह पता कर लें कि आपके पास मौजूद पिछले टिकट को क्या किसी शुल्क को दिए बगैर क्या नई उड़ान के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। महमारी के कारण अस्त-व्यस्त हुए उड़ान कार्यक्रमों को दुरुस्त करने के लिए दुनिया भर में एयरलाइंस ने कई किस्म के अपवाद लागू किए हैं। लेकिन ये तमाम छूट तय अवधि के लिए ही उपलब्ध हैं। एयरलाइंस उद्योग के आकड़े बताते हैं कि मार्च में उड़ानें रद्द होने के बाद इस तरह की जितनी रियायतें दुनिया भर में लागू की गई थीं,  उनमें से तकरीबन आधी 31 जुलाई, 2020 तक खत्म होने वाली हैं। कई एयरलाइंस आपको ऑनलाइन फिर से बुकिंग कराने या रिफंड के लिए आवेदन करने का विकल्प दे रही हैं। लिहाजा अगर आप किसी नई ट्रिप की बुकिंग कर रहे हैं तो ट्रैवल एजेंट या एयरलाइंस से संपर्क करके उन्हें पुराने टिकट की जानकारी दें जिसके बदले में क्या नई बुकिंग हो सकती है। हो सकता है कि सारी जानकारियां एयरलाइंस कंपनियों की वेसाइटों पर न हो तो ऐसे में आपको उनके कस्टमर केयर केंद्रों से बात कर लेनी चाहिए।

2. रीयल-टाइम फ्लाइट अपडेट पर निगाह रखें

अपनी यात्रा के लिए सारी सूचनाएं प्राप्त करने के लिए रजिस्टर कर लें। जब हवाई  जाहज फिर से उड़ने लगे हैं तो उड़ानों में व्यवधान, देरी या रद्द होना लगा रहेगा क्योंकि ट्रैवल उद्योग नई स्थितियों के प्रति खुद को एडजस्ट कर रहा है। चार महीने सेवाएं ठप पड़ी रहने के बाद जब फिर से काम शुरू हो रहा है तो बेहतर होगा कि खुद को सारी जानकारियां तुरंत हासिल करने के लिए साइन-अप कर लें।

3. उभरते ट्रैवल बबल्स व एयर कॉरिडोर पर निगाह रखें

अपनी यात्रा की जगह को उनके महामारी से दुरुस्त होने की रफ्तार को ध्यान में रखते हुए तय करें। लिहाजा अगर आप इस ऊहापोह में हैं कि कहां जाएं और कोविड-19 के दौर में किस तरह से जिम्मेदार बने रहें तो आप शुरुआत उन जगहों से कर सकते हैं जो संक्रमण की कम दर वाले देशों के तौर पर कथित ‘ट्रैवल बबल्स’ (एक तरह की संक्रमण दर वाले देशों का गुब्बारा) के रूप में सामने आ रहे हैं।

4. जहां जा रहे हैं, उस जगह को जानें

अपना होमवर्क कायदे से करें। सबसे पहले तो आपको अपनी ट्रिप बुक करने से पहले उस जगह को जानना होगा जहां आप जा रहे हैं। अपने आप से कुछ सवाल करें। जैसे किः वहां जाने पर क्या मुझे खुद को क्वारेंटाइन करना होगा? अगर हां, तो कितने समय तक? क्या इस स्थिति में भी किसी बदलाव की गुंजाइश है? इसका मेरी उड़ान या उस देश से मेरी वापसी पर क्या प्रभाव पड़ेगा? अगर आपको इन सारी बातों को लेकर जरा भी भ्रम हैं तो बुक न करें। अपनी सरकार के निर्देशों को जानें और यात्रा से पहले सारे जोखिमों से वाकिफ़ रहें।

5. अपनी सीट पहले से बुक कर लें

उड़ान से पहले अपनी सीट बुक कर लें। कोविड-19 जैसी बीमारियां के कीटाणु दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से या किसी दूसरे व्यक्ति की छींक अथवा खांसी से निकले हवा में मौजूद छींटों की वजह से फैलते हैं। रिसर्च से पता चलता है कि हवाई जहाज में अगर कोई संक्रमित व्यक्ति है तो खिड़की वाली सीट पर बैठने वाले व्यक्तियों के वायरस के संपर्क में आने की संभावना सबसे कम होती है। ओवरहेड बिन के निरंतर इस्तेमाल, आने-जाने के रास्ते के ज्यादा करीब होने और उड़ान में शौचालयों के इस्तेमाल के कारण बीच वाली और गलियारे वाली सीट पर बैठने वाले यात्रियों के वायरस के संपर्क में आने की संभावना ज्यादा होती है।

6. अपग्रेड प्वॉइंट या धन हो तो बिजनेस क्लास में सफर करें

अपने यात्रा के अनुभव को अपग्रेड कर लें अगर मुमकिन हो तो। बिजनेस क्लास में अतिरिक्त व्यक्तिगत जगह और ज्यादा प्राइवेसी मिल जाती है। छोटे रास्तों पर तो बीच वाली सीट ब्लॉक कर दी जा रही है। लंबे रूट पर कई कंपनियों के बिजनेस क्लास में अच्छी सुविधा मिल रही है। लोगों को फिर से बुकिंग करने के लिए उकसाने के लिए कई एयरलाइंस बिजनेस क्लास पर अच्छे ऑफर भी दे रही हैं। और, अगर आपके रूट पर बिजनेस क्लास न मिल रहा हो तो उतने ही समय की यात्रा के लिए थोड़ा बदला हुए रूट भी ढूंढ सकते हैं।

7. एयरलाइंस के स्वास्थ्य व सुरक्षा नियमों का ध्यान रखें

कोविड-19 ने शायद सफर करने के हमारे तौर-तरीकों को हमेशा के लिए बदल दिया है। जरूरी है कि पहले यह पता कर लें कि एयरलाइंस व हवाई अड्डे ने आपकी यात्रा को सुरक्षित व कम तकलीफदेह बनाने के ले क्या-क्या स्वास्थ्य व सुरक्षा नियम लागू कर रखे हैं। इस समय सारी एयरलाइंस लोगों का भरोसा जीतने में लगी हैं। ज्यादातर की कोशिश है कि आपको यात्रा में दूसरे लोगों के संपर्क में कम से कम आना पड़े। इसे बारे में सारी जानकारी पहले ले लें।

8. धीरज रखें

नई स्थितियों में धीरज व संयम रखने का अभ्यास डालें। हर कोई बदले हालात के अनुरूप खुद को ढाल रहा है। इसमें समय व ऊर्जा ज्यादा लगती है। जो एयरलाइंस पहले हमेशा समय पर उड़ती थीं, उन्हें भी स्वास्थ्य व सुरक्षा नियमों के पालन के लिए ज्यादा वक्त देना पड़ रहा है। अपने स्तर पर सभी बेहतरीन कोशिश कर रहे हैं। उन्हें तवज्जो दें।

Discover more from आवारा मुसाफिर

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading