Sunday, January 26
Home>>खबरनामा>>पेरिस का डिज्नीलैंड और एफेल टॉवर का टॉप सैलानियों के लिए फिर खुला
खबरनामाघटनाएंफ्रांस

पेरिस का डिज्नीलैंड और एफेल टॉवर का टॉप सैलानियों के लिए फिर खुला

फ्रांस के पर्यटन उद्योग में थोड़ी राहत की सांस फूंकते हुए राजधानी पेरिस के दो प्रमुख आकर्षण फिर से सैलानियों के लिए खुल गए हैं। चार महीने बंद रहने के बाद पेरिस का डिज्नीलैंड कोविड-19 की रोकथाम के नए तौर-तरीकों के अमल के साथ आम लोगों के लिए फिर से खुल गया। साथ ही एफेल टावर का सबसे ऊपरी हिस्सा भी लोगों के लिए खोल दिया गया। 19वीं सदी का यह लोहे का बना स्मारक दुनिया के शीर्ष आकर्षणों में से एक माना जाता है। दूसरे विश्व युद्ध के बाद अपनी सबसे बड़ी बंदी के उपरांत बीती 26 जून को इसके पहले दो माले लोगों के लिए खोले गए थे। अब सबसे ऊपर की मंजिल पर भी लोगों को जाने की इजाजत मिल गई है।

दुनिया में अपनी तरह की मनोरंज पार्क की इकलौती व सबसे पुरानी और लोकप्रिय श्रृंखला डिज्नीलैंड ने पेरिस में अपना पार्क खोलने का फैसला अमेरिका के पार्कों को खोलने के बाद किया। हालांकि हांगकांग में उसके पार्क को खुलने के कुछ ही हफ्ते बाद फिर से बंद करना पड़ा क्योंकि वहां कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे थे। डिज्नीलैंड पेरिस में जाने वाले लोगों के लए मास्क पहनना जरूरी होगा, वहां का सारा स्टाफ भी मास्क पहनेगा। बाकी तमाम एहतियात भी बरते जाने जरूरी होंगे। डिज्नीलैंड ने अपने कर्मचारियों को नए कदमों के बारे में अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया है।

पार्क में आगंतुकों की संख्या को सीमित किया गया है, लिहाजा सभी को अपने टिकट एडवांस में खरीदने होंगे। पार्क में सभी जगहों पर संख्या सीमित रहेगी चाहे वह रेस्तरां हों या फिर तमाम राइड्स के लिए कतारों में खड़े लोग। रेस्तराओं में भी खाने के तरीके बदले गए हैं और बफे की जगह मेज पर ही खाने को प्राथमिकता दी जाएगी। पार्क व उसकी तमाम होटलों की सफाई की गई है और डिसइंफेक्शन का काम पूरे दिनभर चलता रहेगा। हाथों की सफाई पर जोर रहेगा और इसलिए पूरे रिजॉर्ट में दो हजार से ज्यादा हैंड सेनेटाइजर स्टेशन स्थापित किए गए हैं।

हर राइड पर शारीरिक दूरी बनाए रखने के इंतजाम किए गए हैं और इसी तरह की व्यवस्था थियेटर में और संवाद के कार्यक्रमों के लिए भी की गई है। गले मिलना सख्त मना है लेकिन डिज्नी का कहना है कि सेल्फी खींचने के लिए और यादगार फोटो उतारने के लिए अब भी कई मौके सैलानियों के लिए हैं। फिलहाल न तो कोई परेड होगी और न ही आतिशबाजी। पार्क का कहना है कि उसने फ्रांस सरकार और स्वास्थ्य अधिकारियों के नियमों व निर्देशों के अनुरूप ही पार्क को खोला है।

पार्क में खुलने वाला पहला होटल डिज्नी का न्यूपोर्ट बे क्लब था। बाकी होटल भी गर्मियों में धीमे-धीमे खुलेंगे। जब मेहमान होटल के भीतर होंगे तो उन्हें एक मीटर की दूरी दूसरे व्यक्ति से बनाए रखने का नियम मानना होगा। एलीवेटर में भी एक बार में एक ही परिवार जाएगा।

हांगकांग डिज्नीलैंड के अस्थायी रूप से 15 जुलाई से फिर बंद होने के अलावा, डिज्नीलैंड कैलिफोर्निया को खोलने की योजना भी फिलहाल स्थगित कर दी गई है। हालांकि वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड फ्लोरिडा पिछले शनिवार को खुल गया था, हालांकि फ्लोरिडा राज्य इस समय कोरोना के नए मामलों से जूझ रहा है।

Discover more from आवारा मुसाफिर

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading