क्या बात है जब होटल का कमरा केवल रुकने का ठिकाना भर न रहे बल्कि रात भर तारों को निहारते रहने का भी अड्डा बन जाए। चिली में एल्की डोमोस ऐसी ही जगह है आंखों-आंखों में रातें गुजारने की बातें आपने फिल्मी गीतों में बहुत सुनी होंगी लेकिन इस बार जिस जगह हम आपको ले चल रहे हैं, वहां वाकई आपकी रातें केवल तारों को निहारते हुए ही गुजरेंगी। आखिरकार समूची दुनिया में तारों से लकदक आसमान को निहारने के लिए इससे बढ़िया जगह कोई नहीं। यहां रात वाकई तारों की सेज पर गुजरती है। हम बात कर रहे हैं दक्षिण अमेरिका में चिली के कोकिंबा क्षेत्र में स्थित एल्की घाटी की। यहीं पर है एल्की डोमोस जो दुनिया के कुल सात खगोलीय होटलों में से एक है और दक्षिणी गोलार्ध में अपनी किस्म का अकेला। इस होटल के कमरे आम कमरों जैसे नहीं बल्कि सात भूगणितीय गुंबद हैं। ये ऐसे इसलिए हैं ताकि आपको तारों भरी रात का सबसे शानदार नजारा मि...
Read More
You must be logged in to post a comment.