कोविड-19 के दौर में एक मीठी-मीठी खबर स्विस चॉकलेटों की दुनिया से जहां खुलने जा रहा है ‘होम ऑफ चॉकलेट’ जहां है दुनिया का सबसे बड़ा चॉकलेट फाउंटेन चॉकलेट भला किसे पसंद नहीं और नाम स्विस चॉकलेट का लिया जाए तो तुरंत ही मुंह में वह घुलती सी महसूस होती है। हालांकि बेल्जियम भी चॉकलेट का उतना ही बड़ा गढ़ है लेकिन स्विस यानी स्विट्जरलैंड की चॉकलेट ने अपना एक अलग ही मुकाम दुनियाभर में बना लिया है। लेकिन वहां भी अगर चॉकलेट का कोई मूजियम हो तो भला का बात है! सब तरफ चॉकलेट और उसकी दुनिया के बारे में! लिंट का होम ऑफ चॉकलेट. (फोटोः KEYSTONE/Lindt & Sprüngli) लिंट (Lindt) का स्विस चॉकलेटों की दुनिया में अलग ही नाम है। उसी नाम को एक नया मुकाम देते हुए लिंट ने स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख के निकट किल्शबर्ग में एक ‘होम ऑफ चॉकलेट’ तैयार किया है। कुल 65,000 वर्ग फुट इला...
Read More
You must be logged in to post a comment.