अब हर घुमक्कड़ अपने साथ एक मोबाइल लेकर चलता है जिनमें कई बहुत बढिया कैमरों से लैस होते हैं। जाहिर है, फोटो लेना कभी इतना आसान नहीं रहा। दरअसल फोटो लेना और उन्हें शेयर करना, दोनों ही खासे पसंदीदा शगल में से एक हैं। लेकिन मजेदार बात यह है कि जैसे-जैसे फोटो साझा करने के विकल्प बढ़ते जा रहे हैं, अपने फोटो को औरों से अलग, कुछ हटके दिखाने की होड़ भी उतना ही तेज होती जा रही है। आप इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर जाएं तो नजर आ जाएगा कि फोटोग्राफी की यह दौड़ अब किस दिशा में जा रही है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप कलात्मक फोटो लेने के लिए और खुद को मुकाबले में आगे रखने के लिए स्मार्टफोन से आगे जाकर सोचें। वैसे भी जब आप किसी खास यात्रा के लिए जाते हैं तो लौटने के बाद हमेशा सोचते हैं न कि मेरे पास फलां कैमरा होता तो मेरे फोटो बड़े शानदार आते! तो लौटने के बाद किसी अफसोस से बचने के लिए क्यों न पहले थोड़ा...
Read More
You must be logged in to post a comment.