यूं तो हम सैर-सपाटे की अजीबोगरीब जगहों के बारे में आपको बतला ही रहे हैं। आपने भी कई अनूठे ठिकानों के बारे में सुना होगा। लेकिन अगर आपको कोई जमीन से पचास फुट ऊपर एक क्रेन में रात गुजारने की बात कहे तो शायद आप यही सोचेंगे कि मजाक हो रहा है। लेकिन हम कह रहे हैं कि न केवल यह हकीकत है बल्कि एक रूमानी कल्पना भी। हम यहां बात कर रहे हैं नीदरलैंड्स के हारलिंगन में हार्बर क्रेन की। हार्बर क्रेन 1967 की बनी हई है और 1996 तक इसका इस्तेमाल बंदरगाह पर रूस व स्कैंडिनेवियाई देशों से आने वाले लकड़ी के लट्ठों को उतारने के लिए किया जाता था। चार-पांच सालों तक बेकार पड़े रहने के बाद 2001 में इसे इसके मौजूदा मालिक ने खरीद लिया। दो साल तक इस क्रेन को नया रंग-रूप देने का काम खास देखरेख में चला। सितंबर 2003 से यह क्रेन रंग-रूप में तो क्रेन ही रही लेकिन इसका इस्तेमाल सामान ढोने की जगह रोमांचप्रेमियों को रैनबसेर...
Read More
You must be logged in to post a comment.