Sunday, November 24
Home>>खबरनामा>>नेपाल में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 1 सितंबर से लेकिन विदेशी सैलानियों को इजाजत नहीं
खबरनामाघटनाएंनेपाल

नेपाल में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 1 सितंबर से लेकिन विदेशी सैलानियों को इजाजत नहीं

नेपाल सरकार ने 1 सितंबर से देश में चार्टर्ड व नियमित यात्री उड़ानों की इजाजत दे दी है लेकिन फिलहाल विदेशी सैलानियों को देश में आने की इजाजत नहीं मिलेगी। फिलहाल केवल नेपाली नागरिकों, कूटनीतिक मिशनों के प्रतिनिधियों, संयुक्त राष्ट्र संगठनों के प्रतिनिधियों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही नेपाल में आने दिया जाएगा। साथ ही, एक दिन में केवल 500 लोगों को ही देश के भीतर आने की इजाजत दी जाएगी।

काठमांडू का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

विदेशी सैलानियों को नेपाल में आने की इजाजत कब मिलेगी, इस बारे में भी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया गया है लेकिन नेपाली लोग बेरोकटोक देश के बाहर जा सकेंगे, बशर्ते वे उस देश में प्रवेश की शर्तें पूरी करते हों जहां वे जा रहे हैं। नेपाल में पिछले करीब छह महीने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। सितंबर-अक्टूबर के महीने नेपाल में पर्यटन के लिए पीक सीजन के तौर पर माने जाते हैं।

नेपाल सरकार ने 20 जुलाई को कहा था कि वह 17 अगस्त से घरेलू वअंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर देगी। उसने तब पर्यटन उद्योग से यह भी कह दिया था कि वे शरद मौसम के लिए अपनी बुकिंग शुरू कर सकते हैं। लेकिन फिर अगले ही दिन उसने इस घोषणा में बदलाव करके 31 अगस्त तक उड़ानों पर पाबंदी लगा दी। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते विशेष उड़ानें भी रोक दी गईं जिससे देश लौटने का इंतजार कर रहे नेपाली नागरिक भी लटक गए।

विदेशी सैलानियों में लोकप्रिय काठमांडू का थामेल इलाका

फिलहाल घरेलू उड़ानों को शुरू करने के बारे में भी कोई घोषणा नहीं की गई है क्योंकि काठमांडू घाटी समेत कई जिलों में कोविड-19 के कारण निषेधाज्ञा लगी हुई है और निजी व सार्वजनिक परिवहन पर भी रोक लगा दी गई है।  इसी तरह धार्मिक जमावड़ों पर भी रोक लगा दी गई है। फिलहाल ये पाबंदियां अगले बुधवार तक प्रभावी रहेंगी। नेपाल में यह कई हिंदू धार्मिक त्योहारों का सीजन है। इसीलिए ज्यादा एहतियात बरती जा रही है।

ताजा आदेश के अनुसार 1 सितंबर से देश में आने वाले लोगों को नेपाल में प्रवेश करने से ठीक पहले के 72 घंटे के दरम्यान कराए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट दिखानी होगी। उन्हें सात दिन की अग्रिम होटल बुकिंग का भी सुबूत दिखाना होगा और नेपाल के कोविड मैनेजमेंट सेंटर की वेबसाइट पर कराए गए रजिस्ट्रेशन का फॉर्म साथ रखना होगा। इसी वजह से फिलहाल उन्हीं देशों से उड़ानों को आने की इजाजत होगी जहां आरटी-पीसीआर टेस्ट की सुहूलियत उपलब्ध है। सऊदी अरब, कुवैत व कतर जैसे देशों से नेपालियों समेत किसी भी व्यक्ति को आने की इजाजत नहीं मिलेगी जहां पीसीआर टेस्ट आसानी से नहीं हो पा रहे हैं।

काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के पास का इलाका

नेपाल में आने वाले लोगों को सात दिन होटल में रुकने के बाद लिखित में यह भी देना होगा कि वे 14 दिन और घर में क्वारेंटाइन में बिताएंगे। पहले सात दिन होटल में क्वारेंटाइन को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी उस एयरलाइंस की होगी जिससे वे नेपाल में आ रहे हैं। विशेष उड़ानों से लाए जाने वाले नेपालियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट उनके आने के पांच दिन के भीतर कराया जाएगा और सात दिन बाद उन्हें घर जाने की इजाजत होगी।

विदेश जाने के इच्छुक सभी लोगों को 1 सितंबर से इसकी इजाजत होगी लेकिन जिस देश में वे जा रहे हैं वहां के वीजा, टेस्ट, प्रवेश की शर्तों आदि को पूरा करने की जिम्मेदारी हर यात्री की होगी। नेपाल का नागरिक उड्डयन मंत्रालय जल्द ही इन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का ब्यौरा जारी करेगा।

Discover more from आवारा मुसाफिर

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading