रॉयल कैनेडियन पैसिफिक की विशेषता का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि इसे कई बार दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लग्जरी ट्रेन का खिताब मिल चुका है। महज दस डिब्बों की यह ट्रेन एक बार में सिर्फ 32 खास लोगों की मेजबानी अधिकतम छह दिन के सफर पर करती है। रॉयल कैनेडियन पैसिफिक की यात्राएं कनाडा के अल्बर्टा में कैलगरी से शुरू होती हैं। इसके लिए वहां खास तौर पर कैनेडियन पैसिफिक रेलवे पैवेलियन बना है। कहा जाता है कि कैनेडियन पैसिफिक रेलवे की कनाडा को एक देश के रूप में जोड़ने में अहम भूमिका थी, जब उसने महाद्वीप के पूर्वी व पश्चिमी सिरों को एक दूसरे से जोड़ा। कैनेडियन पैसिफिक कंपनी 1881 में स्थापित हुई थी और उसने ट्रेनों के संचालन के साथ-साथ तमाम धंधों में हाथ आजमाये शिपिंग से लेकर क्रॉकरी व बोतलंबंद पानी तक। साल 2000 में वह कनाडा की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी थी। कनाडा में रेलवे के शुरुआती दिनों में यह कंप...
Read More
You must be logged in to post a comment.