Sunday, November 24
Home>>टॉप 10>>टॉप 10 चीजें आपके अगले एडवेंचर सफर की पैकिंग के लिए
टॉप 10ट्रैवल टिप्सरोमांच

टॉप 10 चीजें आपके अगले एडवेंचर सफर की पैकिंग के लिए

तकनीक बदलने के साथ-साथ इसमें भी खूब बदलाव आया है कि आप अपने सफर के लिए किस सामान की पैकिंग करते हैं और किसकी नहीं। अब हम कई सारी वो चीजें लेकर चलने लगे हैं जो पहले मौजूद ही नहीं थी। इसमें कोई दोराय नहीं कि तकनीक ने पैकिंग को थोड़ा आसान बनाया है तो कहीं-कहीं थोड़ी दुविधा भी बढ़ाई है। पैकिंग के लिए हमें ऐसा सामान चाहिए जो हल्का हो, उपयोगी और आरामदायक। इस बार हम बात कर रहे हैं दस ऐसी चीजों की जो आपकी पैकिंग के साथ-साथ आपके सफर में भी सुहूलियत दे सकती हैं। एक नजर-

ट्रैवल वाशिंग लाइनः हुक वाली इलास्टिक की ऐसी रस्सियां आजकल सफर, खास तौर पर कैंपिंग वगैरह के दौरान काफी उपयोगी साबित होती हैं। बाइकर्स इनका इस्तेमाल पैकिंग के लिए कर लेते हैं और कैंप में ये टेंट के भीतर या बाहर कपड़े सुखाने के भी काम आ जाती है। दोनों तरफ हुक होने से इन्हें कहीं भी फंसाने में मदद मिल जाती है। अब तो लोग इन्हें होटल के कमरे में या अपार्टमेंट में भी लगा लेते हैं। दो ऐसी कोर्ड हों तो उन्हें आपस में फंसाकर लंबा किया जा सकता है।

डफेल बैगः हालांकि ट्रेकिंग जैसे रोमांचक सफर में तो लोग अपने साथ रकसैक ही ले जाना पसंद करते हैं लेकिन अगर सामान्य सैर-सपाटा हो तो डफेल बैग अब फिर से प्रचलन में हैं। कई उड़ानों में चेक-इन बैगेज की वजन सीमा कम कर दी गई है। इसलिए लोग वजनदार सूटकेसों की जगह हल्के डफेल बैग पसंद करने लगे हैं। इनमें से कई अब ब्रांडेड, बेहद खूबसूरत, मजबूत और सौ फीसदी वाटरफ्रूफ भी आने लगे हैं।

यूएसबी एक्सटेंशन लीडः ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स अब यूएसबी एडेप्टर से चार्ज होते हैं। यूएसबी स्मार्ट ट्रैवल चार्जर और यूएसबी बैटरी पैक अब लोगों की सामान्य जरूरत बन गए हैं जो सफर में हर कोई साथ रखता है। उसी में अब आप एक्सटेंशन लीड को भी जोड़ सकते हैं। कई बार होटलों तक में चार्जिंग प्वाइंट आपके काम करने या आराम करने की जगह से काफी दूर होते हैं। तब यह एक्सटेंशन लीड काफी काम आती है। कैंपिंग वगैरह में भी यह उपयोगी साबित होती है जब एक ही पावर बैंक से कई सारे लोग अपने गैजेट्स चार्ज कर रहे होते हैं।

हैडलैंपः टॉर्च अब पुरानी चीज हुई। पहले वह सफर का जरूरी सामान हुआ करती थी। वैसे तो अब ज्यादातर मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट टॉर्च का काम देती है, लेकिन हैडलैंप फिर भी उपयोगी हैं, खास तौर पर रोमांचप्रेमियों के लिए। इसकी वजह यह है कि ये हैडलैंप सिर पर हैडबैंड की तरह पहन लिए जाने के बाद आपके हाथों को खुला छोड़ देते हैं ताकि टॉर्च या मोबाइल थामने में आपका एक हाथ व्यस्त न हो जाए।

जिप लॉक फ्रीजर बैगः जिप वाले ये फ्रीजर बैग वैसे तो बने हैं खाने-पीने की चीजों को फ्रिज में रखने के लिए ताकि ये बर्तन से कम जगह घेरें और खाना लंबे समय तक ताजा बना रहे। ये पहाड़ों के रोमांचक सफर में भी यह काम दे सकते हैं। इसके अलावा ये बैग इस बात की भी गारंटी देते हैं कि जरूरी चीजें गीली न हों। ये नमी को न बाहर से भीतर जाने देते हैं और न ही भीतर से बाहर आने देते हैं।

गैजेट बैगः अब जब आप  कई सारे गैजेट्स रखते हैं तो सफर में उन्हें और उनके सारे एसेसरीज को भी करीने से रखने की जरूरत तो महसूस होती है। अक्सर होता है कि हमम कोई चीज ढूंढ रहे होते हैं और वह बैग के सामान में कहीं खो जाती है। गैजेट बैग इसी में काम आते हैं। इनमें अलग-अलग खाने बने होते हैं जिनमें अलग-अलग सामान रखा जा सकता है। फिर आप बैग को जिप लॉक करके अपने सामान में रख सकते हैं। आपको हमेशा पता रहेगा कि आपका सामान कहां रखा है।

पैकिंग क्यूब्सः सफर के लिए पैकिंग आसान करने वाली यह एक और माशाल्लाह चीज है। ये कई आकार में मिलते हैं। सामान, कपड़े आदि इनमें डाल दो तो बैग में तकरीबन आधी जगह बच जाती है। साथ ही आप ज्यादा तरीके से बैग जमा सकते हैं। ठिकाने पहुंचने के बाद सामान को तलाशना भी आसान होता है। आप चाहें तो इन पर परमानेंट मार्कर से लिख भी सकते हैं ताकि यह पता रहे कि किसमें क्या सामान है।

फोटो बैकपैकः यह खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्हें फोटोग्राफी का शौक है। इससे आपकी फोटोग्राफी से जुड़ी सारी चीजें एक जगह साथ  लेकिन अलग-अलग खानों में सलामत तो रहती ही हैं, साथ ही अपने घूमने की जगह पहुंचकर फोटो खींचने के लिए निकलने पर कैमरा वगैरह ले जाना आसान रहता है। ये मजबूत होते हैं, अंदर के खानों में पैडिंग होती है और यहां तक कि छिटपुट बाकी सामान रखने की भी जगह होती है।

पेननाइफः इसके बारे में तो ज्यादा बताने की जरूरत नहीं क्योंकि यह पहले से ज्यादातर रोमांचप्रेमियों के सामान की जरूरी चीजों में शामिल है। छोटी-मोटी कैंपिंग में यह खूब काम आता है। छोटे से चाकू के साथ-साथ, इसकी कैंची, बोटल ओपनर, फाइलर, आरी, और भी कई सारी चीजें आती हैं। जितनी छोटी, उतनी ही उपयोगी चीज।

यूएसबी स्मार्ट चार्जरः इस तरह के स्मार्ट चार्जर बड़े काम के होते हैं और आपके गैजेट्स के लिए सुरक्षित भी। यह अपने आप तय कर लेता है कि उससे किस गैजेट को कनेक्ट किया गया है और फिर वह उसकी चार्जिंग की जरूरत को भांपकर उतनी ही बिजली देता है। इसमें आप चार गैजेट तक एक साथ जोड़ सकते हैं।

Discover more from आवारा मुसाफिर

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading